विद्यालय में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ वाटर फिल्टर की स्थापना, वीर बैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सराहनीय योगदान Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
विद्यालय में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ वाटर फिल्टर की स्थापना, वीर बैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सराहनीय योगदान


गढ़वा। सरस्वती विद्या मंदिर गढ़वा में वीर बैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु बुधवार को आरओ वाटर फिल्टर लगाया गया। इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे वीर बैक कंपनी के प्रतिनिधि नीलेश सिंह एवं विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री धनंजय कुमार गोंड ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

अपने संबोधन में नीलेश सिंह ने बच्चों को स्वच्छ जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी न केवल बीमारियों से बचाता है बल्कि विद्यार्थियों के बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होता है।


विद्यालय की ओर से कोषाध्यक्ष श्री धनंजय कुमार गोंड ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। अब बच्चों को शुद्ध जल मिलेगा, जिससे जलजनित बीमारियों से बचाव संभव हो सकेगा।


कार्यक्रम का संचालन विकास दीप चौबे ने किया। अंत में आरओ वाटर फिल्टर को विधिवत विद्यालय को समर्पित किया गया। विद्यालय परिवार ने वीर बैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रति आभार जताते हुए इसे एक प्रशंसनीय सामाजिक योगदान बताया।


Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa