सगमा : ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान की सर्विस राइफल से चली गोली, मौके पर मौत
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव निवासी मिथलेश प्रसाद यादव पिता भुट्टी प्रसाद यादव कि मौत ड्यूटी करने के दौरान हो गई। मिथलेश SISF के जवान थे जिनका ड्यूटी हजारी बाग के जिले कटकमदाग थाना क्षेत्र बड़का गांव कोल साइडिंग में वॉच टावर पर अपना ड्यूटी कर रहे थे। मगर अहले सुबह चार बजे लघुशंका के लिए वॉच टावर से नीचे उतर रहे थे। इसी क्रम में उनका पैर फिसलते ही उनका सर्विस रायफल के टिगर दबते ही रायफल से गोली चल गया जिस कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गया। घर वालों की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन हजारी बाग के कटकमदाग के लिए रवाना हो चुके है। जबकि घटना स्थल पर हजारी बाग के वरीय पुलिस अधिकारी घटना की जांच शुरू कर दिया है। इसमें सच्चाई क्या है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है की अभी पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शव उनको दिया जाएगा। लोग के द्वारा कहा जा रहा है की देर रात्रि तक मृत जवान का शव सगमा पहुंचने का अनुमान है। फिलहाल मृतक जवान के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है इस खबर के बाद गांव सहित पूरे क्षेत्र शोक की लहर बना हुआ हैं मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालो का भीड़ उमड़ रही है।