शिव मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Garhwa

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा:कांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भिलमा में शिव मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
यह भूमि पूजन गांव के पूर्व दिशा में स्थित शिव चबूतरा के पास किया गया, जहां वर्षों पुरानी श्रद्धा आज एक नए मंदिर रूप में साकार होने जा रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामवासियों की एकजुटता और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर पूजा-अर्चना में भाग लिया और मंदिर निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया। इस अवसर पर भूमि पूजन कर रहे अरुण सिंह ने कहा, "यह चबूतरा मेरे स्वर्गीय पिता राम रक्षा सिंह द्वारा वर्ष 2000 (25 वर्ष पूर्व) में बनवाया गया था। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए अब मैं इस स्थान पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा रहा हूं। जब यह मंदिर तैयार होगा, तो यह न सिर्फ ग्राम भिलमा की पहचान बनेगा, बल्कि श्रद्धा और एकता का प्रतीक भी होगा।" उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से यह सपना साकार हो रहा है, इसके लिए मैं सभी ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजन्म सिंह, रामविलास सिंह, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उदय सिंह, चंद्रकिशोर सिंह, अंजनी सिंह, सत्यवंत सिंह, डॉ. रंजीत मेहता, बबलू मेहता, विकास प्रजापति, विनय पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धा के साथ उपस्थित रहे।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa