पुलिस अधीक्षक गढ़वा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

आज पुलिस अधीक्षक गढ़वा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 इस दौरान पुलिस अधीक्षक गढ़वा पूरे जिले में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसे भी लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए और गढ़वा में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षात्मक तैयारी करने, सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष उपाय करने, वाहन चेकिंग के दौरान रक्षक ऐप में वाहनों की विवरणी दर्ज करने, नफ़ीस में कैदियों की फिंगर प्रिंट का प्रविष्टि कराने, विगत माह में दर्ज कांडों की समीक्षा कर अनुसंधान में तेजी लाने, DGsP & IGsP conference पोर्टल में थानावार प्रविष्टि करने, एस0सी0/एस0टी0 एवं पॉक्सो एक्ट के कांडों के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने, जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, वारंट/कुर्की निष्पादन, चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर पुलिस पोर्टल, JOFS, पीजी पोर्टल, एन0डी0पी0एस0, CCA, IT एक्ट से संबंधित मामले इत्यादि में तीव्रता लाने, अनुसंधानकर्ता को E-साक्ष्य पर कांडों की एंट्री करने इत्यादि से संबंधित सभी थाना/ओ0पी0 प्रभारी को निर्देशित किया गया।
 अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिसकर्मी/पदाधिकारियों की समस्याएं सुनकर उसे जल्द निष्पादन हेतु संबंधित शाखा को निर्देशित किया गया

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa