विश्व रक्तदान दिवस पर प्रेरणादायक शपथ समारोह Dandai

डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार की रिपोर्ट 

डंडई में विश्व रक्तदान दिवस पर प्रेरणादायक शपथ समारोह
डंडई प्रखंड में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रेरणादायक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवलाल करमाली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमें रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया और लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया गया।विश्व रक्तदान दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है,और यह दिन रक्तदान के महत्व को समझाने और लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। समारोह में लोगों को रक्तदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।बताया कि कैसे आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकता है कार्यक्रम के दौरान रक्तदान से होने वाले व्यक्तिगत और सामाजिक लाभों के बारे में भी बताया गया।विश्व रक्तदान दिवस पर जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर सकें और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित शपथ समारोह डंडई प्रखंड में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होंगे।शपथ समारोह में उपस्थित लोगों ने रक्तदान करने का संकल्प लिया और इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 मौके पर प्रभारी प्रधान सहायक दिलीप कुमार,आंचल प्रधान सहायक करीमन पाना,कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड नाजिर उमेश कुमार सहित अन्य कर्मी और ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi