झामुमो कर रहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़- रितेश चौबे bjp

भाषा विवाद को लेकर भाजपा ने झामुमो पर साधा निशाना, रितेश चौबे बोले – “झामुमो कर रहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़”


गढ़वा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाषा विवाद के मामले में झामुमो का चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार खुद रहते हुए अपनी ही सरकार को मांग पत्र भेज कर नाटक कर रही है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो की यह रणनीति सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि गढ़वा और पलामू के युवाओं को लगातार स्थानीय भाषा के नाम पर हाशिए पर डाला जा रहा है। “हेमंत सरकार पलामू-गढ़वा के छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है,” उन्होंने कहा।

चौबे ने याद दिलाया कि पिछली झामुमो सरकार के कार्यकाल में भी ऐसा ही विवाद खड़ा किया गया था, जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था। अब एक बार फिर झामुमो सरकार नागपुरी भाषा को जबरन थोपने का प्रयास कर रही है, जबकि पलामू-गढ़वा क्षेत्र के लोग इस भाषा से न तो परिचित हैं और न ही इसका कोई जनसंख्या आधार यहां है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों की भाषा को दरकिनार कर नागपुरी जैसी भाषा को प्राथमिकता देना पूरी तरह अन्याय है और इससे यह साफ होता है कि झामुमो सरकार युवाओं के भविष्य के साथ राजनीति कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गढ़वा-पलामू क्षेत्र में वास्तविक स्थानीय भाषा को प्राथमिकता नहीं दी गई तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर भाजपा नेता नवीन जायसवाल, संजय जायसवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

(गढ़वा से संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट)

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa