भाजपा मंडल भवनाथपुर के कमिटी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र Bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 

भवनाथपुर :झारखंड मे हेमंत सरकार के गलत नीति ,राज्य मे व्याप्त भ्रस्टाचार के विरुद्ध कार्यवाई हेतु माँग पत्र, भाजपा मंडल भवनाथपुर के कमिटी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
    भवनाथपुर मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव जी नेतृत्व में भाजपा मंडल भवनाथपुर कमिटी ने  महामहिम को ध्यान आकृष्ट कराते हुए निम्नवत विषयों पर आवश्यक कृत कार्यवाईकी मांग की , बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा 18 से 50 वर्ष के सभी महिलाओं को मइया सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी,  भवनाथपुर प्रखंड मे जितनी महिलाओं को अच्छादित किया गया चुनाव के पूर्व सभी के खाते मे 1-1 हजार की राशि दी गई,तथा यह घोषणा की गई की पुनः सरकार बनने पर सभी को प्रत्येक माह के 11 तारीख को 2500 सौ रुपया देंगे,सरकार भी उसी वादे पर बनी लेकिन सरकार बनने के बाद हमारे प्रखंड मे लगभग आधे महिला लाभकों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया,तथा जो महिला समय पर फॉर्म नहीं भर पायें जो अपने परिवार सहित रोजी रोटी के लिए बाहर गये थे उनका आवेदन अब नहीं लिया जा रहा है,जिनका आवेदन ऑनलाइन हो गया उनका प्रखंड/ जिला के लॉगीन से नहीं छोड़ा जा रहा है ,सरकार के इस मनमानी रवैया एवं वादाखिलाफी के कारण समाज के जरूरतमंद एवं योग्य महिला लाभूकों को उक्त योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है जिससे समाज मे असंतोष का भाव व्याप्त होते जा रहा है ,पोर्टल खुलवा कर सभी योग्य महिलाओं को योजना से जोड़ा जाए तथा समय पर भुगतान दिया जाए । मनरेगा मे व्यापक पैमाने पर घोर भ्रस्टाचार व्याप्त है अफसरशाही बेलगाम है और जनहित मे कोई भी योजनाओ का क्रियान्वयन नहीं करा कर छोटी छोटी अनुपयोगी योजना यथा,TCB,मेडबंदी,दीदीबाड़ी जैसे योजना लाया जा रहा है जिसमे 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का लूट हो रहा है,जिससे सरकारी राशी का उचित उपयोग धरातल पर नहीं बलिक अधिकारियों के टेबल पर दिख रहा है।
 अतः मनरेगा से जनौपयोगी योजना जैसे पुराने तालाब एवं बाँध,आहर का पुनरोद्धार, सिचाई कूप,ग्रामीण पक्की सडक,नाहर,सर्वजनिक स्थलों पर ब्रिक सोलिंग  इत्यादी जो आम जनमानस की उपयोगिता की योजना है का क्रियान्वयन कराया जाए ताकी गांवों मे आधारभुत संरचना के साथ विकास हो सके।वर्तमान हेमंत सरकार के द्वारा अभी तक राज्य वित आयोग का गठन नहीं किया गया और न ही पंचायतों मे अभी तक कोई राशी दी गई जिसके कारण गांव मे कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है इससे निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों मे असंतोष व्याप्त है। वही प्रतिनिधियों को योजनाओं के चयन एवं स्वीकृति हेतु प्रदत शक्तियों का भी हनन अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है जो विधिसम्मत नहीं है कृपया संज्ञान लेने का आग्रह करते हैं।यह की अबुवा आवास के लिए झारखंड सरकार ने चुनाव पूर्व वर्ष 2026 तक कुल आठ लाख अबुआ आवास आवंटित करने की घोसणा की थी। प्रथम वर्ष में दो लाख, दूसरे साल में साढ़े तीन लाख और तीसरे साल में ढ़ाई लाख लोगों को अबुआ आवास आवंटित करने को कहा गया था,लेकिन भवनाथपुर प्रखंड मे अभी तक वर्ष 2023-24 का भी लक्ष्य को पुरा नहीं हो पाया , सरकार के द्वारा निर्धारित अबुवा आवास के वर्षवार लक्ष्य के अनुरूप आवास आवंटित कराया जाए हाल सर्वे मे रैयतो को गलत खाता प्राप्त हो गया है अतः पुनः पंजी 2 के माध्यम से ही रैयतो के खाता मे सुधार किया जाए। उपरोक्त मांग पत्र कनीय अभियंता प्रिंस सिंह ने मांग पत्र लिए , उपरोक्त लोगों में भानु गुप्ता ,सुनील सिंह , बिपिन कुमार चौबे ,संजय यादव मनोज पहाड़िया , सतीश पाठक ,मधुलता कुमारी ,सरिता विश्वकर्मा ,रवि पाल, मनोज रजक , अभय पांडे ,दिलीप राम ,उदित बैठा ,अवधेश यादव , सुनील यादव ,दयानन्द प्रजापति ,विजय यादव ,निरंजन कुमार पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi