डंडई से बिंदु कुमार की रिपोर्ट
डंडई में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 7 लोग रंगेहाथ पकड़े गए
डंडई गांव में बिजली विभाग की ओर से एक बार फिर बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में 7 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते रंगेहाथ पकड़ा गया और उनके खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बिजली विभाग की टीम ने मौके पर ही इसकी पुष्टि करते हुए सभी के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उक्त सात आरोपियों पर 1 लाख 61 हजार 400 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
कनीय विद्युत अभियंता कमल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी उपभोक्ता अपने घर में बिना मीटर या बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग नहीं करें। बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।डंडई में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है। बिजली विभाग की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता के लिखित शिकायत पर 7 लोगों के विरुद्ध
एफआईआर दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग की टीम ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल द्वारा चलाया गया। इस दल में कनीय विद्युत अभियंता कमल कुमार के अलावा पंकज कुमार मेहरा,संजय कुमार सिंह,नौशाद खान, रामस्नेह कुशवाहा, आजाद खान और प्रमोद कुमार शामिल थे।