उपायुक्त समीरा एस० आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर सहायता राशि भुगतान करने का दिया निदेश Palamu


आपदा से मृत लोगों के आश्रितों के आवेदनों को मिली स्वीकृति
सहायता राशि भुगतान हेतु राशि उप आवंटित 

उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें अंचल अधिकारी: उपायुक्त

उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की

उपायुक्त समीरा एस० आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर सहायता राशि भुगतान करने का निदेश सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सहायता राशि भुगतान कर अंचल अधिकारी उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें, ताकि शेष बचे आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि भुगतान हेतु राज्य से अधिचायन की जा सके। उपायुक्त आज समाहरणालय सभागार में आपदा प्रबंधन की समीक्षा कर रहीं थीं। 

बैठक में सड़क दुर्घटना से हुए मानव क्षति, वज्रपात से हुए मौत, पानी में डूबने, सर्प दंश से हुए मृत आदि मामलों एवं मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निदेश दिए। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अंचलों से प्राप्त अभिलेखों में  वज्रपात से हुए 13 मृतकों के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।  
दिनांक 10 जून 2025 तक प्राप्त कुल 9 अभिलेखों से संबंधित मृत व्यक्तियों एवं वज्रपात से मृत दो पशुओं से संबंधित स्वीकृत अभिलेख से संबंधित राशि अंचल अधिकारी को भेजी गई, ताकि आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान किया जा सके। 
पानी में डूबने से मृत 6 व्यक्तियों एवं सर्प दंश से मृत 6 व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि भुगतान हेतु राशि उप आवंटित किया गया। साथ ही 41 सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्ति से संबंधित अभिलेख पर स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका एक सप्ताह के अंदर राशि संबंधित अंचल अधिकारी को भेज दी जायेगी।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi