पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लाक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ
पंचायत स्तरीय सभी कार्यों की नियमित समीक्षा करें मुखिया
गढ़वा। उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में उन्होंने मुखिया, वार्ड सदस्यों एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय को सशक्त करने से ही विकेंद्रित विकास का लक्ष्य हासिल होगा। इसलिए सभी मुखिया अपने अंतर्गत आने वाले सभी विकास कार्यों एवं सभी कार्यालयों का नियमित तौर पर निरीक्षण करते रहें, साथ ही विकास योजनाओं को नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में पंचायत सचिवालय की बहुत बड़ी भूमिका है।
मौके पर मौजूद मुखिया अशोक कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, पंचायत सचिव प्रीति कुमारी, रोजगार सेवक अजय कुमार, प्रधान अध्यापक श्री कृष्ण मुरारी पांडे, राशन डीलर, जलसहिया, स्वयंसेवक,किसान मित्र आदि ने पंचायत के विकास में अपनी-अपनी भूमिका के बारे में विचार रखे। एसडीओ ने सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया कि वे अंतिम व्यक्ति से जुड़े हुए संवेदनशील कार्य को संपादित कर रहे हैं, इसलिए अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, कहीं भी यदि कम राशन देने की बात संज्ञान में आएगी तो उन डीलरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत के मुसहर परिवारों तक राशन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को उपायुक्त श्री शेखर जमुवार के निर्देश पर जिले की सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया।