पंद्रह वर्षों से चल रहे सुर्य मंदिर भूमि विवाद का हुआ समाधान थाना प्रभारी की पहल लाई रंग
रामानन्द प्रजापति
गढ़वा:- धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबल गांव के सूर्य मंदिर से जुड़ा 15 वर्षों से अधिक पुराना भूमि विवाद चला आ रहा था आखिरकार थाना प्रभारी ने सुलझा ही लिया । यह विवाद गांव के निवासी प्रसिद्ध प्रजापति एवं उनके परिवार तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच सूर्य मंदिर को लेकर करीब 15 वर्षों से विवाह चला आ रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी तीन बार भूमि का सिमांकन किया जा चुका था और दोनों पक्षों के बीच तीन से अधिक बार कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी थी, लेकिन विवाद का समाधान नहीं निकल पा रहा था। स्थानीय प्रशासन की कई कोशिशों के बावजूद भी यह मामला लगातार उलझा रहा। लेकिन बुधवार को थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार की सक्रिय पहल और समझदारी से इस लंबे समय से चला आ रहा विवाद शांतिपूर्वक तरीके से सुलझा लिया गया। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को सूर्य मंदिर,परिसर के पास बुलाकर एक बैठक की गई। इस बैठक में दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का समाधान निकाला गया और आपसी सहमति से भूमि का सीमांकन का समय निर्धारण किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला काफी दिनों से लंबित चला आ रहा था जिसका निपटारा पूर्व जिला परिषद नंद गोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साह, स्थानीय मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, नंद किशोर यादव, सूर्य मंदिर बीरबल के अध्यक्ष देवराज प्रजापति ,सीताराम चंद्रवंशी, भोला साव, नगीना साव, बिंदेश्वरी भुइयां के सहयोग से आज समाधान करा लिया गया है। दोनों पक्षों के द्वारा राजी मंदी कर लिया गया है। साथ में थाना से सहायक पुलिस निरीक्षक सईद जुबैर अहमद, पुलिस बल के जवान एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। वहीं स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे गांव में आपसी सौहार्द कायम रहेगा। इस समाधान से न केवल वर्षों पुराना विवाद खत्म हुआ, बल्कि एक मिसाल भी कायम हुई है ।प्रशासन की पहल से जटिल से जटिल मामलों को भी सुलझाया जा सकता है। इस कार्य के लिए सभी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का आभार जताया।