ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन का पलामू में बढ़ता प्रभाव, पाटन प्रखंड में हुआ विशेष आयोजन
पलामू (पाटन) – ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन की सक्रियता इन दिनों पलामू जिले में तेजी से बढ़ रही है। पाटन प्रखंड कार्यालय, किशुनपुर में संगठन से जुड़े ड्राइवर भाइयों द्वारा गर्मी के मद्देनज़र एक सराहनीय पहल की गई। छोटी-बड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों को शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा भाव दिखाया गया और संगठन से जुड़ने की अपील भी की गई।
इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष असलम खान ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम झारखंड राज्य के सभापति इरफान खान के निर्देश पर पलामू जिले के हर प्रखंड में शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में ड्राइवर भाइयों के लिए कई उपयोगी और सराहनीय कार्यक्रम किए जाएंगे।
कोसा अध्यक्ष जियाऊल हक ने बताया कि संगठन से जुड़ने से ड्राइवर भाइयों को एकजुटता का बल मिलता है, और संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पाटन अध्यक्ष अमित राज, उप उपाध्यक्ष जैनुल अंसारी, उपाध्यक्ष शंकर प्रजापति, एक्टिव मेंबर महमूद अंसारी, अनुज साव, अशोक सिंह, गुड्डू खान, प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष शंकर कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।