बिश्रामपुर के संखा में ड्राइवर भाइयों को संगठन के तरफ से बाँटा गया ठंडा जल और रुआवजा शरबत।
ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ संगठन के तरफ से विश्रामपुर के संखा में आने जाने वाले सभी वाहनो के ड्राईवर भाइयों को गर्मी को देखते हुए बांटा गया रुबाब्जा और ठंडा जल।ड्राइवर भाइयों की पहल देखकर चर्चा का विषय बना हुआ है मेदिनीनगर मुख्य पर संखा मे अपना ड्राइवर ढाबा के सामने यह कार्यक्रम किया गया है।वही संगठन के पलामु जिला अध्यक्ष असलम खान ने परचा पर्चा बात कर सभी ड्राइवर भाइयों से आग्रह किया है कि इस संगठन में जुड़ने के बाद बहुत सी सुविधा मिलेगी आज के दौर को देखते हुए ड्राइवर भाइयों पर अत्याचार और जुल्म नहीं हो सकेगा इसलिए संगठन से जुड़ने के लिए पर्चा बाट कर सभी को जाग रुक किया गया हैँ। मौके पर उप उपाध्यक्ष सिराजूदिन अंसारी, बिश्रामपुर प्रखंड खजांची अनिल कुमार सिंह, प्रखंड सेक्रेटरी इस्लामुद्दीन अंसारी, विश्रामपुर प्रखंड उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र राम सहित संगठन के कई लोग मौके पर मौजूद थे।