साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के प्रांगण में लगाया गया जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टूट गया।
पिछले रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र में आयी तेज आंधी में उक्त जलमीनार का एक सोलर प्लेट उड़ कर टूट गया।एक सोलर प्लेट के टूट जाने से जलमीनार से जलापूर्ति पूर्ण रूप से बन्द हो गया है। और पांच दिन बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं करवाया गया है। पानी का आपूर्ति बंद हो जाने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पीने का पानी व एमडीएम संचालन की समस्या आ गयी है। हालांकि एक चापानल कार्य रूप में है लेकिन चापानल के पानी मे आयरन की मात्रा अधिक होने से पीने के लिए नुकसानदेह है।उक्त जलमीनार का अधिष्ठापन पंचायत निधि से किया गया था।उक्त जलमीनार बन्द हो जाने से पोषक क्षेत्र के लोगों व आम राहगीरों को भी पीने के पानी के लिए मुश्किल हो गया है।टूटे एक सोलर प्लेट के जगह पर नया सोलर प्लेट लग जाएगा तो उक्त जलमीनार कामयाब हो जाएगा।