एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi

फोटो: घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
हरिहरपुर:ओपी क्षेत्र के मझिगावां गांव स्थित नवडीहवा टोला में रविवार देर शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बघमनवा गांव निवासी 20 वर्षीय विकास रजवार पिता सुखाड़ी रजवार के रूप में हुई है। वह नवडीहवा अपने ससुराल आया हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, नवडीहवा छठ घाट के समीप रविवार की शाम एक महुआ के पेड़ पर युवक का शव लटका पाया गया। सूचना मिलते ही हरिहरपुर ओपी के एसआई बिरेंद्र चौड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा सोमवार को भेज दिया। सोमवार की सुबह पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतक के पिता सुखाड़ी रजवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विकास शनिवार को अपनी पत्नी को मायके से लाने के लिए कह कर घर से निकला था, जिसके बाद परिजनों से उसकी कोई बात नहीं हो सकी। रविवार को उन्हें फोन से सूचना मिली कि ससुराल में झगड़ा हो रहा है और कुछ ही देर बाद यह खबर आई कि विकास ने आत्महत्या कर ली है। सुखाड़ी रजवार ने विकास की पत्नी, ससुर संतचूली रजवार समेत कुल छह परिजनों पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है और न्याय की गुहार लगाई है। ओपी प्रभारी सफ्फीउलाह अंसारी ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi