ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स

भारतीय सेना का यह अभियान राष्ट्र के स्वाभिमान और शौर्य का प्रतीक : अभाविप
फ़ोटो : प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर किए गए सटीक और निर्णायक हमले का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जोरदार स्वागत करती है।
उक्त बातें अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कहीं। 
उन्होंने कहा कि अभाविप का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के विरुद्ध भारत की जीरो टॉलरेंस नीति. राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के प्रति अडिग संकल्प और भारतीय सेना की अदम्य वीरता का प्रतीक है। यह अभियान स्पष्ट करता है कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और राष्ट्र की गरिमा के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करेगा। सेना ने इस ऑपरेशन के तहत सीमापार आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त किया, जो न केवल एक जवाबी कार्रवाई है, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ इरादों का प्रमाण भी है।
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद और जिहादी उन्माद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। हमें अपनी सेना पर गर्व है. जिसने सीमापार आतंक के गढ़ों को नष्ट कर देशवासियों का मनोबल ऊँचा किया है। अभाविप भारतीय सेना की इस ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi