कांडी के किसान मित्र प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
रिपोर्ट: साकेत मिश्रा
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड में कार्यरत सभी किसान मित्र 31 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। शनिवार को किसान मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी राकेश सहाय को आवेदन पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
आवेदन पत्र में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि अब तक भुगतान नहीं की गई है, जिससे सभी किसान मित्रों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। किसान मित्रों का कहना है कि वे सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से उनका मनोबल टूट रहा है।
प्रदेश समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी किसान मित्रों ने 31 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही, भविष्य में समिति द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।
हड़ताल से प्रखंड में कृषि कार्यों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ सकता है। किसान मित्रों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।