साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव के अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई
बैठक में बैंक कर्मी को छोड़कर सभी विभाग के अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे बैठक में वारी-वारी से विभिन्न विभागों से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें लंबित मनरेगा योजना को बंद कर नई योजना की स्वीकृति प्रदान करना जैसे मेड़बंदी आम बागवानी सिंचाई को योजना की मजदूरी का लाभ पति-पत्नी को ही मिलना चाहिए वैसे लाभ जो आवास योजना का पहले भुगतान प्राप्त करने के बावजूद भी आवास निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं
उनकी ऐसे उदासीन रवैए के कारण बीडीओ राकेश सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे लाभुक को चिन्हित प्राथमिकी दर्ज कराकर पैसे की वसूली किया जाए वहीं बीडीसी सदस्यों द्वारा जन वितरण प्रणाली के मनमानी पर कई सवाल उठाए गए जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने बीडीओ से मांग किया कि कांडी बाजार के मुख्य सड़क पर टेंपो लगाए जाने से यातायात बाधित होती है वैसे खाली स्थान को चिन्हित कर स्थाई रूप से टेंपो लगाने का मांग ओर कहा कि जिला पार्षद का भूमि रिक्त पड़ा हुआ है किया पशु पालन विभाग के डॉक्टर अमित कुमार ने लोगों को पशुपालन से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई जिसमें जानवर का निबंध करना मुर्गी पालन बकरी पालन गाय पालन से संबंधित जानकारी दी गई बाल विकास परियोजना आयुष्मान कार्ड बिजली कनेक्शन पेयजल चापानम मर्मती के अलावे अन्य ऊपर विस्तार रूप से चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया मौके पर बीडीओ राकेश सहाय बीपीओ सोनू कुमार 15 में वित्त प्रखंड कोऑर्डिनेटर उमंग पांडे प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी बाल विकास प्रखंड पर्यवेक्षक का राणा तबस्सुन सहायक अभियंताअनुज कुमार कनीय अभियंता अभिषेक कुमार योगेंद्र यादव देव कुमार सिंह यशवंत कुमार के सभी पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक मौजूद थे।