मैट्रिक परीक्षा में सफ़ल छात्र-छात्राओं को अभाविप ने दी बधाई Kandi

मैट्रिक परीक्षा में सफ़ल छात्र-छात्राओं को अभाविप ने दी बधाई
अपने ज्ञान से देश और समाज के विकास में योगदान दें सफ़ल परीक्षार्थी : प्रिन्स 

फोटो : प्रिन्स कुमार सिंह 

कांडी : मैट्रिक की परीक्षा विद्यार्थी जीवन की पहली परीक्षा होती है। यह आगे की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करती है। हर परीक्षा कुछ न कुछ नयी सीख देती है, जिसका आगे की शिक्षा और जीवन में काफी महत्व होता है। इसलिए परीक्षा में सफल और असफल सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा से प्राप्त अनुभवों से अपनी आगे की शिक्षा को सकारात्मक दिशा दें। उक्त बातें अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कहीं।
उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण ने आपको यह सफलता दिलाई है। यह सिर्फ एक परीक्षा की जीत नहीं, बल्कि उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. एवं जो छात्र-छात्रा परीक्षा में सफल नहीं भी हुए हैं, उनको बहुत-बहुत आशीर्वाद, क्योंकि आपको अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और समय मिला है। मिले समय का सदुपयोग करें और अगली परीक्षा में स्वर्णिम प्रदर्शन करें।
उन्होंने विशेष रूप से इस परीक्षा में शीर्ष स्थान पानेवाले विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और यह आपके भविष्य के लिए एक शानदार शुरुआत है. अपने शैक्षिक जीवन में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखें एवं सफलता को अपनी पहचान बनाएं और अपने ज्ञान से देश और समाज के विकास में योगदान दें।

Latest News

कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन Garhwa