साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा): कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के पुनर्गठन की तिथि एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। पूर्व में यह प्रक्रिया 5 मई 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे टालकर 8 मई 2025 कर दिया गया है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के पत्रांक SMC/05/123/2014 (पार्ट फाइल/1105 दिनांक 22/03/24) के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। विद्यालय की वर्तमान प्रबंधन समिति का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है, जिसके बाद समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया आरंभ की गई थी।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक, प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी के अनुसार, 5 मई को टीएनए परीक्षा तथा 5 से 7 मई तक विद्यालय प्रमाणीकरण कार्य होने के कारण निर्धारित तिथि पर पुनर्गठन संभव नहीं हो पाया। इसी कारण कार्यालय आदेश पत्रांक 256 (दिनांक 3 मई 2025) के माध्यम से पुनर्गठन को स्थगित करते हुए नई तिथि 8 मई 2025 घोषित की गई है। स्थानीय स्तर पर बार-बार तिथि टलने को लेकर अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी देखी जा रही है। पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने इस संबंध में चिंता जताते हुए दोहराया कि अगर पुनर्गठन में फिर टाल-मटोल हुई, तो वे अभिभावकों के साथ उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। अब देखना यह है कि क्या 8 मई को वाकई में SMC का गठन हो पाता है या फिर यह प्रक्रिया एक बार फिर अधर में लटकती है।