चार अनाथ बच्चियों के घर पहुंचे एसडीएम Garhwa

चार अनाथ बच्चियों के घर पहुंचे एसडीएम 
मिशन वात्सल्य" के तहत मिलेगा सरकारी लाभ
गढ़वा। शनिवार को दुलदुलवा के दो अलग-अलग परिवारों की चार अनाथ बच्चियों से मिलने सदर एसडीएम संजय कुमार उनके घर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बच्चियों के भविष्य को लेकर इन सभी के पालन पोषण करने वाले रिश्तेदारों से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। संजय कुमार मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक को भी अपने साथ लेकर पहुंचे हुये थे, उन्होंने डीसीपीओ श्री नायक से कहा कि इन बच्चों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं हों उन सभी से आच्छादित करवाने का प्रयास कीजिए। उस पर श्री नायक ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत इन सभी बच्चियों को 4000 रुपये मासिक राशि उपलब्ध कराई जा सकती है, संजय कुमार ने उनसे इस दिशा में त्वरित पहल और कार्रवाई करने का निदेश दिया।

 *शराब के कारण बिखर गया है परिवार* 
दो सगी बहनें सुनैना एवं सोनपरी की दर्द भरी दास्तां है, उनके पिता पिंटू साव का निधन अधिक शराब पीने के चक्कर में लगभग 6 साल पहले हो गया था, उसके बाद उनके दादा उनको पाल रहे थे, तभी उनकी मां ने अन्यत्र कहीं शादी कर ली। उसके कुछ दिनों बाद दादा जी और उनके चाचा का भी निधन हो गया तो वे पूरी तरह अनाथ हो गयीं। अब दोनों बहनों की देखभाल किसी तरह उनके नाना कर रहे हैं।
शनिवार को एसडीएम संजय कुमार उनके नाना नानी और इन दोनों बच्चियों से मिलने गए थे। 

*सुनैना और सोनपरी के लिए उपहार लेकर पहुंचे थे एसडीएम* 
10 साल की सुनैना और 8 साल की सोनपरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलदुलवा  में पढ़ती हैं। आज वे जब उनके घर गए तो उनके लिए उपहार स्वरूप फुटवीयर लेकर पहुंचे थे। उपहार पाकर बच्चियां बहुत खुश हुई। 
*पूजा और गुंजा को भी मिलेगा मिशन वात्सल्य का लाभ*
इसी गांव की दो सगी बहनें पूजा और गुंजा जो क्रमशः कक्षा 7वीं और 6वीं में पढ़तीं हैं, उनकी मां का निधन कुछ समय पूर्व हो गया था, उनके पिता किसी और के साथ शादी करके कहीं अन्यत्र चले गए हैं। उनकी परवरिश उनके नाना कर रहे थे किंतु दुर्भाग्यवश उनके नाना का भी एक सड़क दुघर्टना में दुखद निधन हो गया था। अब इन दोनों बहनों के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और आज वे पूरी तरह अनाथ हो गयीं हैं। संजय कुमार ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निदेश दिया कि इन बच्चियों को भी मिशन वात्सल्य के तहत नियमानुसार आच्छादित करते हुये उन्हें मासिक सहायता राशि उपलब्ध करवाने हेतु पहल करें।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न Garhwa