ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa

भवनाथपुर  संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 
भवनाथपुर स्थित एशिया के दूसरे सबसे बड़े क्रेशर प्लांट की कटिंग के दौरान  मजदूर दिवस के दिन हीं ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना गुरुवार की सुबह 10 बजे की बताई जा रही है ।मृतक मजदूर धीरज कुमार पिता राम प्रताप साहनी है,जो की बिहार के समस्तीपुर जिला के  ताजपुर थाना का रहने वाला है । घटना के संबंध में मृतक मजदूर का चचेरा भाई महावीर कुमार ने स्थानीय थाना को दिए आवेदन में बताया कि हम लोग शिव शंकर यादव के माध्यम से एनडी एलोज कंपनी द्वारा कटिंग कार्य कर रहे हैँ ।गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब धीरज सेफ्टी बेल्ट लगाकर प्लांट कटिंग करने के लिए ऊपर चढ़ा था । एंगल टूट जाने के कारण धीरज नीचे गिर गया ।आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया।  प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। गढ़वा ले जाए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। भावनपुर थाना पुलिस ने  शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 1 मई के दिन जहां देश भर में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है, वही जल्दबाजी में क्रेशर प्लांट काटने कटाने की होड़ ने एक मजदूर की जान ले ली । प्लांट कटिंग में सुरक्षा मानकों का कितना ख्याल रखा गया है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।

Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa