दो अलग अलग घटित घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल Garhwa

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट 
भवनाथपुर शनिवार को दो अलग अलग घटित घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे घायलावस्था में भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ रंजन दास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए  तीन लोगों को गढ़वा रेफर किया गया है जिसमें चंदू  यादव स्कूली छात्र मकरी बरवारी टोला ,हरिद्वार यादव रोहनिया राम सुबक उरांव भवनाथपुर टीकर टोला के नाम सामिल जबकि पूनम देवी पति संतराज उरांव को इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।पहली घटना में भवनाथपुर टीकर निवासी राम सुबक उरांव अपने घर में आपसी विवाद को लेकर पत्नी यशोदा देवी और पुत्र धनु सिंह के द्वारा लाठी से पीटकर घायल कर दिया गया जिसके बाद भवनाथपुर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाना के ए एस आई उपेंद्र राम के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ।जबकि दूसरी घटना में भवनाथपुर मकरी के मुख्य पथ में एक तीखे मोड पर दो ऑटो के आमने सामने के टकराव में छात्र चंदू यादव पिता प्रदीप यादव , पूनम देवी पति संतराज उरांव ,हरिद्वार यादव घायल हो गए जिन्हे राहगीरों के द्वारा भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।वहीं दोनों ऑटो फरार बताए जा रहे है ।

Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न Garhwa