मातृदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Garhwa

मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन

बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया, गढ़वा (झारखंड) में मातृदिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी की माता श्रीमती आनन्दी देवी और हाल ही में सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) क्लियर करने वाली गढ़वा की बेटी छाया दूबे की माता  श्रीमती सीमा देवी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। इसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया, जो सम्मान और आदर का प्रतीक है। विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री पी के मिश्रा एवं मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया, जो माताओं के प्रति सम्मान और प्रेम को व्यक्त करता था। समूह गीत के बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो माताओं के प्रति आभार और सम्मान को दर्शाता था।
यह नृत्य विद्यालय की शिक्षिका नेहा केशरी द्वारा निर्देशित था।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी का वक्तव्य

इस अवसर पर विद्यालय को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी शिक्षक डॉ० शम्भु कुमार तिवारी ने कहा कि मातृदिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना था, और विद्यालय के छात्रों को माताओं के महत्व और उनके योगदान के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना था।
"मां का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्चतम होता है। मां के बिना जीवन अधूरा है। मां हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है, हमें सही और गलत के बीच का अंतर समझाती है, और हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। मां का प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मां की ममता और स्नेह हमें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की ताकत देता है।
आज के इस मातृदिवस के अवसर पर, मैं सभी माताओं को सम्मान और आभार व्यक्त करता हूं। माताओं का योगदान हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, और हमें उनकी मेहनत और समर्पण को पहचानना चाहिए। विद्यालय के छात्रों को भी मैं यही कहना चाहता हूं कि वे अपनी माताओं का सम्मान करें, उनकी बातों को सुनें, और उनके मार्गदर्शन में जीवन में आगे बढ़ें। मां का आशीर्वाद और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा।"


*मुख्य अतिथियों का वक्तव्य*

*शहीद आशीष तिवारी की माता श्रीमती आनन्दी देवी का वक्तव्य*

"मां का स्थान किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे उच्चतम होता है। मां के बिना जीवन अधूरा है। मैं अपने बेटे पर गर्व करती हूं, जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैं सभी माताओं से आग्रह करती हूं कि वे अपने बच्चों को देश के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करें।"

*छाया दूबे की माता श्रीमती सीमा देवी का वक्तव्य*

"मैं अपनी बेटी की सफलता पर गर्व करती हूं। माता-पिता का बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। मैं सभी माताओं से आग्रह करती हूं कि वे अपने बच्चों को सही दिशा में प्रोत्साहित करें और उनकी शिक्षा और विकास में सहयोग करें।"

अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों को शॉल और भारत माता का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके योगदान और उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दिया गया था। शॉल भेंट करने के दौरान विद्यालय के छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।


इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक श्री राजेन्द्र यादव, अमियो मुखर्जी, गोविंद नारायण दूबे, आशीष रंजन, नेहा केशरी, दिव्या तिवारी सरिता पाण्डेय, अदिति कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, ए० के० झा  हेड बॉय प्रतीक कुमार,  हेड गर्ल रिया सारथी, शुभम कुमार, अनुष्का कुमारी एवं अवन्तिका सोनी आदि का सराहनीय योगदान था।

Latest News

बिजली करंट के चपेट में आने से रोजगार सेवक के इकलौते पुत्र की मौत Kandi