ASI झारखंड चैप्टर और परमेश्वरी मेडिकल सेंटर की ओर से किया गया सफल ऑपरेशन ,10 ज़रूरतमंद मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन, Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

ASI झारखंड चैप्टर और परमेश्वरी मेडिकल सेंटर की ओर  से किया गया  सफल ऑपरेशन ,10 ज़रूरतमंद मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन,
गढ़वा। पलामू प्रमंडल के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल के तहत आज ASI झारखंड चैप्टर की ओर से परमेश्वरी मेडिकल सेंटर, गढ़वा में एक विशेष नि:शुल्क सर्जिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं ASI झारखंड चैप्टर के संयुक्त सचिव डॉ. कुमार निशांत सिंह की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें कुल 10 जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का सफल ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त में किया गया। इस विशेष शिविर में इंगुइनल हर्निया, हाइड्रोसील और अपेंडिसाइटिस जैसी सामान्य शल्य चिकित्सा से संबंधित रोगियों का इलाज किया गया। ऑपरेशन के लिए ASI झारखंड चैप्टर से अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, जिनमें शामिल थे:
1. डॉ. सुशील कुमार पांडेय
2. डॉ. संजय कुमार
    3. डॉ. कुमार निशांत सिंह
    4. डॉ. अमित कुमार
     5. डॉ. राकेश तरुण
     6. डॉ. नीतू सिंह (सहयोगी चिकित्सक)
सर्जन डॉ. कुमार निशांत सिंह सहित सभी अनुभवी सर्जन डॉक्टर ने संयुक्त रूप से बताया कि यह इस प्रकार का पहला नि:शुल्क सर्जिकल कैंप है , जो पलामू प्रमंडल में पहली बार आयोजित हुआ, और वह भी गढ़वा के परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में। उन्होंने कहा कि यह पहल उन गरीब और ज़रूरतमंद मरीजों के लिए की गई थी, जो आर्थिक अभाव के कारण महंगी सर्जरी नहीं करवा पाते।सर्जन टीम ने आगे कहा कि इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे , ताकि समाज के कमजोर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के सभी चिकित्सक, सहयोगी स्टाफ और व्यवस्थापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।यह कैंप वास्तव में समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो दिखाता है कि जब चिकित्सा सेवा समर्पण के साथ जुड़ती है, तो वह जीवन बदलने का काम करती है।

Latest News

कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन Garhwa