गीतांश टीवी का खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा/साकेत मिश्रा व गीतांश टीवी का खबरों का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल
 बताते चलें की कांडी प्रखंड छेत्र के 
बलियारी पुरबारा टोला में बिजली तार तेज आंधी तूफान और हवा के झोंको से फॉल्ट हो गया था जिससे तार में बिजली का सप्लाई बंद हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों के बयान पर गीतांश टीवी के द्वारा एक खबर प्रकाशित किया गया जिस खबर के अवलोक में संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के द्वारा 24 घंटे के अंदर कमियों को ठीक करते हुए बिजली व्यवस्था पुनः बहाल करवा दी गई है बताते चलें एका एक तार में आग लग जाने और जोर जोर से आवाज आने के के वजह से ग्रामीण दहशत में आ गए थे जिसके बाद जानकारी मिलने पर बिजली ग्रिड और मिस्त्री को जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तार को सही कर के पुनः बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है मामले की जानकारी देते हुए विभाग के कर्मियों ने बताया की ये फॉल्ट चंद्रपुरा फीडर के बलियारी में हुआ था और प्रखंड छेत्र के सबसे लंबा फीडर चंद्रपुरा फीडर ही है और बिजली का जो तार है ओ काफी पुराना हो गया है जिससे ओ टूटते रहता है बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ था तेज आंधी और तूफान के वजह से बलियारी में फॉल्ट हो गया था और फीडर लंबा होने के वजह से खोजने में थोड़ा वक्त लग गया लेकिन अब फॉल्ट को दुरुस्त करते हुए बिजली व्यवस्था पुनः बहाल करा दी गई है बिजली व्यवस्था बाहल होते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi