फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa

गढ़वा: फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित
गढ़वा: मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत गढ़वा के फॉरेंटेज स्किल सेंटर, झलुआ में बुधवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 30 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिनमें से 21 प्रशिक्षुओं का चयन 'केयर एट होम, रांची' में सफलतापूर्वक किया गया।
प्लेसमेंट कार्यक्रम में केयर एट होम की निदेशक श्रीमती विनीता प्रकाश, यूएनडीपी के विकास तिवारी, संस्थान के प्लेसमेंट हेड गोपाल कुमार, केंद्र प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी, प्रशिक्षिका प्रतिमा कुमारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान चयनित प्रशिक्षुओं को विकास तिवारी द्वारा ऑफर लेटर सौंपा गया और उन्हें भविष्य में ईमानदारी व समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनीता प्रकाश ने बताया कि चयनित सभी युवतियों को रांची शहर में नर्सिंग सेवाओं में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्हें निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय राशि प्रत्येक माह उनके खाते में जमा कर दी जाएगी।
फॉरेंटेज स्किल सेंटर के केंद्र प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के माध्यम से झारखंड की बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं और यह राज्य सरकार की एक मील का पत्थर साबित हो रही योजना है।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa