मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार
गढ़वा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए गढ़वा जिले के 100 से अधिक अधिवक्ता शनिवार को रांची पहुंचे। इन अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस ऐतिहासिक पहल के लिए उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी अधिवक्ताओं के हित में ऐसे ही कदम उठाती रहेगी।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सरकारी वकील (गवर्नमेंट प्लीडर) परेश तिवारी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना राज्य के हजारों अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। अधिवक्ताओं को अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे निर्बाध रूप से न्याय व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा सकेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य के पंजीकृत अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। यह बीमा सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए है, जबकि योजना के अंतर्गत 10 गंभीर बीमारियों को भी कवर किया गया है। इससे अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को महंगे इलाज की चिंता से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर गढ़वा व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता परशु राम तिवारी को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रमाणपत्र भी सौंपा। यह पल गढ़वा के अधिवक्ताओं के लिए गौरव का क्षण रहा। रांची में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान वकीलों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
परेश तिवारी ने कहा, “हम सभी अधिवक्ता मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बेहद प्रसन्न हैं। वर्षों से हम ऐसी योजना की उम्मीद कर रहे थे जो हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दे सके। सरकार की यह पहल स्वागत योग्य है। इससे अधिवक्ताओं को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि न्याय प्रणाली में उनकी सहभागिता और अधिक प्रभावी होगी।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह साबित कर दिया है कि वे हर वर्ग के हित की चिंता करते हैं। अधिवक्ताओं की सामाजिक और व्यावसायिक स्थिति को सशक्त करने के लिए यह एक ठोस कदम है।
इस कार्यक्रम में गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए, जिन्होंने सरकार की इस पहल को मील का पत्थर बताते हुए राज्य के अन्य वर्गों के लिए भी ऐसी योजनाओं की अपेक्षा जताई।
आभार करने पहुंचे अधिवक्ताओं में परशुराम तिवारी, परेश तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, धीरज कुमार दुबे, प्रत्यूष प्रतीक शांडिल्य, मंजूर अंसारी, दिग्विजय कुमार, पंचम सिंह, शशि भूषण तिवारी, शिवम तिवारी, अरुण सिंह, सतीश पांडे, संजय चौबे, ललित पांडे, अजय तिवारी, शशिकांत तिवारी, अशोक तिवारी, कासिम खान, अभय तिवारी, प्रवीण कुमार पांडे, शशि शेखर ठाकुर, अनूप ठाकुर, भानु कुमार गोंड, योगेंद्र नाथ चौबे, आयुष आनंद, करुणा निधि तिवारी, महेश चंद्र श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा सच्चिदानंद कामता कुमार, अजय राम, नितिन केसरी, संजय भारती, रवि शंकर दुबे सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।