साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के अनुसूचित जाति बहुल पूरा डेमा गांव गुरुवार को पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6:30 बजे से सोनपुरवा गांव के नवडीहवा टोला के मुख्य सड़क पर 11000 वाल्ट का मुख्य डीपी पोल पर कटआउट जल गया है।किसी चिड़िया के बैठने के कारण शॉर्ट कर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पूरे गांव के लोग परेशान हैं। लोगों की स्थिति भयावह है। बिजली नही रहने के कारण मोटर नही चल रहा है, जिस कारण पीने के लिए भी पानी के लिए मुश्किल है। ग्रामीणों ने कहा की हमलोग कई जगह फोन करके थक गए, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।