रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda

पंचायतीराज दिवस का आयोजन: सहभागी शिक्षण केन्द्र एवं विभागीय अधिकारियों के सहयोग से किया गया
रामकंडा, 24 अप्रैल 2025 - सहभागी शिक्षण केन्द्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से आज रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुखिया एवं प्रधानों की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के योजनाओं का चयन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ लेने के साथ हुई। इस दौरान पंचायतीराज अधिनियम से प्राप्त ग्राम सभा की पावर पर चर्चा की गई और ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सहभागी शिक्षण केन्द्र के अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम विकास के लिए योजनाओं का चयन किया और उनके क्रियान्वयन के लिए चर्चा की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपने विचार व्यक्त किए और ग्राम विकास के लिए सुझाव दिए।
कार्यक्रम के अंत में मुखिया एवं प्रधानों ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया और सहभागी शिक्षण केन्द्र के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi