बलिगढ़ पंचायत में सहभागी शिक्षण केंद्र और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय स्वशासन सशक्तिकरण पर संगोष्ठी आयोजित Ramkanda

बलिगढ़ पंचायत में सहभागी शिक्षण केंद्र और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय स्वशासन सशक्तिकरण पर संगोष्ठी आयोजित
रमकंडा (गढ़वा):
रमकंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत बलिगढ़ अंतर्गत ग्राम गोबरदहा में शनिवार को सहभागी शिक्षण केंद्र एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन से आए सदस्यों का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार ढोल, मांदर, नगाड़ा और प्रकृति से बनाए गए टोपी, मालाएं व गुलदस्ते के माध्यम से स्थानीय समुदाय द्वारा भव्य रूप में किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाना था, जिसमें लोगों को अपने हक और अधिकार को लेकर जागरूक किया गया तथा इस बात पर ज़ोर दिया गया कि वे अपनी समस्याओं को स्वयं सामने रखें और समाधान की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करें।
इस दौरान विशेष रूप से पानी की समस्या को लेकर गहन चर्चा हुई। ग्रामवासियों ने बताया कि पानी की उपलब्धता एवं उपयोग को लेकर किस तरह की चुनौतियां हैं और इनका समाधान कैसे संभव है। फाउंडेशन की टीम ने सुझाव दिया कि इस दिशा में प्रभावी कार्य के लिए एक स्थानीय टीम का गठन किया जाए जो पानी के संरक्षण और प्रबंधन पर विशेष रूप से कार्य करे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई, जिन्होंने जागरूकता व सशक्तिकरण की इस पहल की सराहना की।

(रिपोर्ट: गीतांश टीवी न्यूज़, रमकंडा)

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi