मनरेगा योजना संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा/कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को वीडियो राकेश सहाय के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मी के बीच बैठक कर मनरेगा योजना संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया जिसमें लंबित  योजना बंद करते हुए नई योजना प्रारंभ की जाय 
 एनएमएमएस  किया जाना उसे स समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं जिनमें एन एम एम एस किया जाना है उसे सह समय निष्पादन करना सुनिश्चित करे प्रखंड में संचालित आम बागवानी योजना नई वित्तीय वर्ष तक का प्रत्येक योजना का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें मौके पर बीपीओ सोनू कुमार मनरेगा कनीय अभियंता योगेन्द्र यादव देव कुमार सिंह यशवंत कुमार पंचायत सचिव सुदर्शन राम विश्वनाथ राम संजीव ठाकुर प्रवीण पांडे अंजनी कुमार मुकेश मेहता रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह राजेश शुक्ला सत्येंद्र पासवान मनोज कुमार के अलावे अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda