गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के चिकित्सकों के सफल इलाज से दोनों पैरों से दिव्यांग महिला को मिला मातृत्व सुख
9 वर्षों से मां नहीं बन पाने के कारण सामाजिक प्रताड़ना झेल रही थी : डॉ नीतू
जिला मुख्यालय अंतर्गत ख्याति प्राप्त स्थानीय परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में स्थानीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा सफल इलाज कर एक महिला जो कि पति और पत्नी दोनों , दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, को मातृत्व सुख प्रदान किया गया ,
इस संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल सेंटर की महिला चिकित्सक डॉक्टर नीतू ने बताया कि जिले के खरौंधी थाना के परसवान गांव की महिला संजू देवी जो कि दोनों पैरों से दिव्यांग है, 9 वर्षों से मां नहीं बन पाने के कारण सामाजिक प्रताड़ना को झेल रही थी, उसने अपने इलाज के लिए राज्य और राज्य के बाहर कई प्रतिष्ठित अस्पतालों का चक्कर लगाया लेकिन मां बनने का सुख उसे नहीं मिल पाया l डॉक्टर नीतू ने बताया कि अंततः ईश्वर ने उक्त महिला की इस व्यथा को ठीक करने के लिए हमारे परमेश्वरी मेडिकल सेंटर को ही चुना l वह महिला उनके अस्पताल में जाकर डॉक्टर नीतू और डॉक्टर कुमार निशांत से मिली, मिलने के पश्चात महिला का इलाज शुरू कर दिया गया , अंततः 9 महीने बाद सिजेरियन ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया l
महिला और उसके पति दोनों पैरों से दिव्यांग है l
उन्होंने बताया कि यह अस्पताल उनके लिए वरदान साबित हुआ, और महिला चिकित्सक डॉ नीतू सिंह को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिए l