पनसाला खोला गया - सभी तीनो पनशाला का उद्घाटन Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
कसौधन समाज गढ़वा के द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए दो जगहों चिनिया रोड ओल्ड आई टी आई के पास रूप वस्त्रालय मेन रोड के पास भवानी अखड़ा रांकी मुहल्ला के द्वारा देवी धाम के पास पनसाला खोला गया  सभी तीनो पनशाला जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष रविन्द्र  जसवाल कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप संगरक्षक रघुवीर कश्यप पृथ्वीनाथ कश्यप सभी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया 
अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि समाज के द्वारा हर वर्ष पनशाला खोला जाता है प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है गर्मी पूरे तापमान पर है 
   हम आम लोगो से आग्रह करते है अगर आपके पास ब्यवस्था है तो आप सभी लोग अपने घर ,दुकान के बाहर पनशाला रखें जिससे आम जनता को सुविधा होगा 
मौके पर उपस्थित जय किशोर कश्यप संतोष कश्यप विवेक कश्यप मनीष कश्यप पंचम सोनी मुन्ना कश्यप अभिषेक कश्यप विमलेश यादव शुभम केसरी शुभम गुप्ता सोनू कुमार अन्य लोग उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa