गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
कसौधन समाज गढ़वा के द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए दो जगहों चिनिया रोड ओल्ड आई टी आई के पास रूप वस्त्रालय मेन रोड के पास भवानी अखड़ा रांकी मुहल्ला के द्वारा देवी धाम के पास पनसाला खोला गया सभी तीनो पनशाला जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल कसौधन समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप संगरक्षक रघुवीर कश्यप पृथ्वीनाथ कश्यप सभी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि समाज के द्वारा हर वर्ष पनशाला खोला जाता है प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है गर्मी पूरे तापमान पर है
हम आम लोगो से आग्रह करते है अगर आपके पास ब्यवस्था है तो आप सभी लोग अपने घर ,दुकान के बाहर पनशाला रखें जिससे आम जनता को सुविधा होगा
मौके पर उपस्थित जय किशोर कश्यप संतोष कश्यप विवेक कश्यप मनीष कश्यप पंचम सोनी मुन्ना कश्यप अभिषेक कश्यप विमलेश यादव शुभम केसरी शुभम गुप्ता सोनू कुमार अन्य लोग उपस्थित थे