आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa

गढ़वा में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग


गढ़वा | एकल अभियान के तत्वावधान में आज मथुरा बांध के पास एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित था। सभा की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण के साथ की गई। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।


इस अवसर पर संगठन के आंचल उपाध्यक्ष डॉ. पतंजलि केसरी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह देश की आंतरिक शांति पर एक बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि एकल अभियान द्वारा जिले के 500 गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं और विरोध जुलूसों का आयोजन किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को चिह्नित कर सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे भविष्य में कोई ऐसी नृशंस हरकत न कर सके।


संगठन सचिव एस.एस. वर्मा ने जानकारी दी कि एकल अभियान के अंतर्गत देशभर के 1 लाख 25 हजार विद्यालयों सहित 2 लाख गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी विद्यालयों और शिक्षा केंद्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गौतम कुमार, अभियान प्रमुख जितेन्द्र यादव, संस्कार शिक्षा प्रमुख अशर्फी चौधरी, राजीव यादव, रामनाथ राम, ज्योति प्रकाश, महेंद्र यादव, स्थानीय विद्यालयों के आचार्यगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सशक्त कार्रवाई की मांग की और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

आप चाहें तो मैं इसका न्यूज़ एंकर वॉइसओवर भी तैयार कर सकता हूँ, बताइए?

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa