गढ़वा: वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान
गढ़वा। किस्मती कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी मेराल के सचिव सह पूर्व गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र साव ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ग्राम संगबरिया निवासी मकरान्त सिंह खरवार की सुपुत्री दुर्गा कुमारी को एक यूनिट O पॉजिटिव रक्त दान किया। उक्त मरीज फिलहाल गढ़वा के आर.पी. सेवासदन अस्पताल में भर्ती है, जिसे अब भी दो यूनिट रक्त की आवश्यकता है।
वीरेंद्र साव ने समाज के सभी बुद्धिजीवी एवं युवा वर्ग से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि "रक्तदान महादान है और यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा पुण्य है।"
ज्ञात हो कि वीरेंद्र साव ने अब तक कुल 31 बार रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया है। इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार गौतम, राजेंद्र सिंह खरवार, सुनील सिंह, टेक्नीशियन प्रदीप कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उनके इस सामाजिक कार्य की हर ओर सराहना हो रही है।