दीपक कुमार ने अपने भईया भाभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और दिल से मुबारकबाद दिया Garhwa

पहली सालगिरह पर खास रिपोर्ट

रिपोर्टर: दीपक कुमार

आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि 23 अप्रैल 2024 को जो दो आत्माएं एक पवित्र बंधन में बंधी थीं – रिंकू और नीलू , उनकी शादी को आज एक साल पूरा हो गया है। इस खास मौके पर रिपोर्टर दीपक कुमार ने अपने भईया भाभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और दिल से मुबारकबाद दिया है।


इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए आज पूरे परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सालगिरह भी बड़ी ही ख़ुशगवार अंदाज़ में मनाई गई। 


केक काटा गया, मिठाइयाँ बाँटी गईं और ढेर सारी हँसी-खुशियों के साथ इस पल को जिया गया।

रिंकू और नीलू की जोड़ी आज भी उतनी ही प्यारी लग रही है, जितनी उस दिन जब उन्होंने सात फेरे लिए थे। दोनों के चेहरे पर आज भी वही मोहब्बत, वही अपनापन और वही वादा झलकता है – हर सुख-दुख में एक-दूजे का साथ निभाने का।

हमारी यही दुआ है कि आप दोनों का रिश्ता यूं ही स्नेह और विश्वास की डोर से बंधा रहे। जीवन में खुशियों की बहार हमेशा बनी रहे, और आपका साथ हर आने वाला साल और भी मजबूत बनाता रहे।

एक बार फिर से – रिंकू और नीलू जी को शादी की पहली सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda