गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
सरस्वती चिकित्सालय गढ़वा में आधुनिक ब्लड बैंक का भव्य उद्घाटन, स्वास्थ्य क्षेत्र में नई उम्मीद
गढ़वा जिला स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज सरस्वती चिकित्सालय के प्रांगण में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. मुरली गुप्ता, रविंद्र जयसवाल, डॉ. पतंजलि कुमार केसरी, डॉ. राकेश रंजन गुप्ता, प्रमुख दीपू माला कुमारी, सनी चंद्रवंशी, डॉ. संजय कुमार एवं दीपक तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दौलत सोनी, संतोष केसरी, विनोद जायसवाल, अनिता दत्त, अंजली गुप्ता, कंचन जायसवाल, पार्वती सिंह, मुकेश गुप्ता, उमेश कश्यप, सुनील वार्ड पार्षद, विजय केसरी, प्रोफेसर उमेश सहाय एवं ज्योति गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को सम्मानस्वरूप अंग वस्त्र और गुलदस्ते भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को एक भावनात्मक और जागरूकता पूर्ण दिशा दी। ब्लड बैंक का संचालन सूरज कुमार गुप्ता और हीरा द्वारा किया जाएगा, जो इसकी तकनीकी और प्रबंधन व्यवस्था को संभालेंगे।
इस अवसर पर आयोजित विचार सत्र में सभी वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व, जरूरतमंद मरीजों के जीवन में इसके प्रभाव और ब्लड बैंक की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि यह ब्लड बैंक न केवल गढ़वा बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए भी एक वरदान साबित होगा, जहां समय पर रक्त की उपलब्धता अब एक चुनौती नहीं रहेगी।
ब्लड बैंक में नियुक्त कर्मियों में श्वेता पांडे, अक्षय महतो, विश्वनाथ यादव, विक्रम ठाकुर और राम प्रकाश गुप्ता शामिल हैं, जो सेवाभाव के साथ इस कार्य को अंजाम देंगे।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, बसंत गुप्ता सहित कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। विशाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रमोद मेहता, अभिषेक कश्यप, डॉ. संदीप कुमार, प्रमोद मेहता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह दर्शा दिया कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है और लोग निस्वार्थ सेवा भावना से जुड़े कार्यों में रुचि ले रहे हैं।
गढ़वा के इतिहास में यह दिन एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में याद किया जाएगा, जब एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक की स्थापना ने न केवल चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त किया, बल्कि मानवता की सेवा की एक नई मिसाल भी कायम की।