संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 530वीं रैंक लाने वाली छाया कुमारी को किया गया सम्मानित
गढ़वा/मेराल: ग्राम अलवानी, मेराल प्रखंड निवासी सुश्री छाया कुमारी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 530वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर किस्मती कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के सचिव तथा मेराल उत्तरी के प्रथम जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र साव, उच्च विद्यालय तेनार की शिक्षिका श्रीमती स्वेता गुप्ता, कॉलेज के निदेशक लव कुमार सिंह, शिक्षकों विकास मिश्रा, श्रीकांत चौधरी, ओंकार कुमार, अंजनी कुमारी, अनु कुमारी, लव चंद्रवंशी, राकेश कुमार, समाजसेवी राजकुमार केशरी समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुँचकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र साव ने कहा कि छाया कुमारी मेराल प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे जिले और राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए असंभव को संभव कर दिखाया है। श्री साव ने कहा कि हमें छाया कुमारी की इस उपलब्धि पर गर्व है। साथ ही उन्होंने उनके पिता श्री सुनील मिश्रा और माता जी को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके संघर्ष से हर अभिभावक को सीख लेनी चाहिए।
छाया कुमारी की सफलता ने दिखा दिया कि कठिन मेहनत, दृढ़ संकल्प और संघर्ष से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लगातार शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।