मझियाना में यूथ क्रिकेट क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, SR 11 टीम ने जीता खिताब
देवघर जिला के मझियाना मैदान में यूथ क्रिकेट क्लब मझियाना के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। मधुपुर की टीम और SR 11 टीम ऊपर बिलरिया के बीच हुए इस मुकाबले में SR 11 टीम ने 115 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मधुपुर की टीम 80 रन बनाकर सिमट गई।
टूर्नामेंट के विजेता टीम SR 11 और रनर-अप टीम मधुपुर को यूट्यूबर पाण्डेयजी ने सम्मानित करते हुए 10000 और 5000 का प्राइज मनी प्रदान किया
इस अवसर पर यूट्यूबर पाण्डेयजी ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि जिस फील्ड में मैंने खुद खेला है, आज मैं उसी फील्ड में टूर्नामेंट का आयोजन करने में समर्थ हो पाया। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
इस मौके पर कमेटी के सदस्य राहुल पांडे, बिट्टू पांडे, कुश पांडे, छोटेलाल ओझा, सुशील पांडे, रोशन पांडे, पवन पांडे, सौरभ पांडे और वार्ड सदस्य शिबू कुमार पांडे मौजूद रहे।