मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी के द्वारा मनरेगा योजना Shot अन्य योजनाओं का समीक्षा किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
फोटो-मनरेगा योजना का समीक्षा करते मनरेगा लोकपाल।
कांडी-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी के द्वारा मनरेगा योजना Shot अन्य योजनाओं का समीक्षा किया गया।समीक्षा के दौरान अबुआ आवास लाभुकों को शत प्रतिशत भुगतान करने,कूप निर्माण के जिस योजना भुगतान शून्य है उसको प्राथमिकता के साथ पूरा करने,सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करते हुए एमआई किया जाए।पोटो हो खेल मैदान  निर्माण में शिथिलता बरतने वाले रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए।इससे पूर्व मनरेगा लोकपाल व बीपीओ ने हरिहरपुर पंचायत में संचालित आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किए।उन्होंने कहा कि एक एकड़ से ऊपर की योजना में जलकुंड व सीपीटी का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।
दो दिनों के अंतराल पर पौधों में पानी डलवाने ।साथ ही योजना का जो बोर्ड लगा हुआ है उसमें संबंधित योजना का नाम,लोकपाल का नाम और लोकपाल का फोन नम्बर अंकित करने का निर्देश दिए गए।खेती में कीट को आकर्षित करने वाले पौधा नही लगाएं।लोकपाल ने जेई को निर्देश दिए कि योजना का नाम देखकर हीं एमबी बुक करें।
बैठक में बीपीओ सोनू कुमार,रोजगार सेवक मनोज कुमार,अनुज कुमार रवि,छोटन बैठा,सतेंद्र कुमार पासवान,रविन्द्र राम,मानस कुमार,असलम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa