अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा: प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल पंचायत के मकरी गांव का मामला है जहां जनवितरण कोटेदार सुभाष चंद्र जायसवाल का है जो पिछले दो माह से लेकर आठ माह तक का राशन कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार भले ही राशन वितरण के लिए जगह-जगह पर जन वितरण प्रणाली के नाम से दुकान खोल रखी है लेकिन दुकानों के संचालको के द्वारा कार्ड धारकों से अंगूठा तो लगवा रहे हैं, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। जो आज कार्ड धारकों ने
इसकी शिकायत बीडीओ और गोदाम मैनेजर को लिखित शिकायत किया है। ग्रामीणों ने लिखा है कि वेट मशीन पर पत्थर रख कर अंगूठा लगवाते है, इसके बाद पर्ची भी नहीं देते हैं, और राशन मांगने के बाद बोलते हैं कि राशन खत्म हो गया है। आएगा तो ले जाना इसके बाद दुकान से डाट कर लाभुकों भगा देते है, कार्डधारकों को राशन नहीं देने पर कोटेदार से अक्सर तू-तू , मैं-मैं होते रहता है। कार्डधारियों ने शिकायत में लिखा है कि हम सभी लोगों का राशन 2 माह से लेकर 8 माह तक बकाया है, जैसे निर्जय कुमार रजक 4माह, प्रदीप कनौजिया 2 माह,रघुराज महतो 2 माह, प्रेम यादव 4 माह,राजेंद्र कुशवाहा 6माह, शिव कुमार 3माह,संजय कुमार कनौजिया 3 माह, गणेश बैठा 3 माह, बुद्धि नारायण कुमार 3 माह,मुकेश कुमार 2 माह,राजकुमार कुशवाहा 6 माह, बिरझन कुशवाहा 3 माह, वीरेंद्र कुशवाहा 3 माह, चंदन कुमार 3 माह, शैलेंद्र कुमार 4 माह, सिकंदर कुशवाहा 3 माह, विद्यावती देवी 6 माह, देव कुमार कुशवाहा 4 माह, रेखा देवी 4 माह, अजय कनौजिया 3 माह, रामचंद्र कुशवाहा 3 माह, मोतीलाल कनौजिया 3 माह, संजय कुशवाहा 2 माह, गुलाबचंद 2 माह, सीम देवी 2 माह,पिंटू कुमार 4 माह, त्रिवेणी कुमार यादव 4 माह, शिव नारायण यादव,4माह कंचन देवी ,2 माह बसंत यादव 3 माह, जितेंद्र कुमार 3 माह, विजय बैठा 4 माह,प्रमोद कुमार 4 माह, लव कुमार 6 माह,छोटू कुशवाहा 4 माह,संतोष मेहता,3माह रामचंद्र कुशवाहा,6 माह शिवचंद्र मेहता 5 माह,रामवृक्ष पाल 2 माह,परमवीर वियार 3 माह,रंजीत कुमार 8 माह,वीरेंद्र 7 माह,तथा खुशबू कुमारी 4 माह का अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया गया है लाभुकों ने अधिकारियों से गुहार लगाया है कि बकाया राशन दिलाया जाए और व्यवस्था (सिस्टम ) को दुरुस्त करवाया जाए। ताकि हम लोगों को समय पर राशन मिल सके।
इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह एमो तथा ए जी एम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा से पूछे जाने पर उन्होंने बतलाया कि बात सत्य है, इधर प्रखण्ड प्रमुख अजय शाह से पूछे जाने पर कहा कि मुझे मालूम नहीं है मालूम करता हूं। लेकिन मालूम हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की धारा 3(1) और झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश, 2019 का स्पष्ट उल्लंघन है। जांच उपरांत दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।