बी. एस. पी. एस. पब्लिक स्कूल में शिक्षक - अभिभावक बैठक सह वार्षिक परीक्षा फल का किया गया वितरण
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे मान्यता प्राप्त ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल में शिक्षक - अभिभावक बैठक सह वार्षिक परीक्षा फल वितरण भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बेबी खातून विद्यालय के डायरेक्टर महताब आलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापिका बेबी खातून ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का एक मंदिर है जहां बच्चों का भविष्य बनाया जाता है। आज के समय में शिक्षा की बहुत मान है। आज हमारे विद्यालय में एल केजी से कक्षा सातवीं तक के अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।और आने वाला समय में कक्षा आठवीं,नौवीं और दसवीं का भी हम लोग सम्मानित करेंगे। वही अभिभावकों ने स्कूल के प्रति आभार प्रकट किया और स्कूल में कमियां दिखाई देने पर उसको सुधार लाने को कहा गया। वही विद्यालय के डायरेक्टर महताब आलम ने कहा कि हमारे स्कूल में जो भी कमियां आप लोगों को महसूस हो रही है। आपके द्वारा जो भी सुझाव दिया गया है, मेरे विद्यालय के प्रति पूरे विद्यालय परिवार लगन और परिश्रम के साथ प्रारंभ हो रही नए सत्र 2025- 26 में सुधार लाने की शपथ ली है। मौके पर विद्यालय के सभी छात्र - छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अभिभावक लोग मौजूद थे।