ईद की नमाज़ हुई संपन्न, लोगों ने अमन व चैन की माँगी दुआ
ऊंटारी रोड पलामू जिले भर में हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की गयी। लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार किए। अलग अलग समय पर अलग अलग मस्जिदों नमाज अदा की गयी। ऊंटारी रोड प्रखंड के ग्राम डेवडर में 8.30 बजे प्रशासन के मौजूदगी में नमाज़ अदा की गई।रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। बच्चे से लेकर बूढ़े तक नए परिधान में नजर आए।
एक दूसरे के घर जाकर लोगों ने सेवइयों का स्वाद चखा। ईद का चांद रविवार को ही नजर आने पर ईद की नमाज सोमवार को अपनी पुरानी रवायत के अनुसार अदा की गई।
बिंदुआ ईदगाह पर इमाम हाफिज शनाउल ने नमाज तय समय पर अदा करवाई।उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारो के इनाम का दिन है। इस दिन आपसी वैमनस्यता व खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर सदर खताब्बुददीन ने जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद दिया। मौके 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, ऊंटारी रोड प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण भगत, थाना प्रभारी प्रदीप दुबे, एसआई संजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण नमाज़ अदा करने पर लोगों की प्रशंसा की।वहीँ पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों से मिलते हुए कहा की कोइ भी त्योहार भाइचारे का प्रतीक देता है ,इसे आपसी भाइचारे के साथ ही मनाना चाहिए।लोगों ने भी शासन प्रशासन के लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया ।