ग्रामीणों के मांगों को लेकर भवनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी news

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या  कुमार का रिपोर्ट 

ग्रामीणों के मांगों को लेकर भवनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य सह अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर ग्रामीणों के साथ अबुआ आवास, पीएम आवास मे अनियमितता, मईया सम्मान के राशि भुकतान कराने, मईया सम्मान के लाभुकों के सुविधा के लिए पूछ ताछ काउंटर बनवाने, मईया सम्मान के सभी लाभुकों को सम्मान राशि जल्द दिलाने,मनरेगा का पुराना योजनाओं का लंबित बकाया भुकतान कराने, मनरेगा मे अनियमितता रोकने,लंबित आँगनवाड़ी केंद्र का निर्माण जल्द कराने,राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन धारिओं को बकाया भुकतान कराने, खराब चापाकल मरोमती, जीला के सभी सीएचसी मे एंटी भेनम इंजेक्शन उपलध कराने सहित अन्य मांगो को लेकर दिनांक 27मार्च दिन गुरुवार से प्रखण्ड मुख्यालय परिसर भवनाथपुर मे ग्रामीणों के साथ जारी अनिश्चितकालीन धरणा मे तीसरे दिन शाम को धरणा स्थल पर वार्ता के लिए प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी नन्द जी राम पहुंचे लेकिन वार्ता बीफल रहा, इसके बाद बंशीधर के अनुमण्डल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात हुई तो उन्हों ने प्रखण्ड कमिटी से एक जाँच रिपोर्ट कि मांग कर दोषिओं पर कार्रवाई कि बात कही एवं उनके आग्रह के बाद पर्व त्यौहार को देखते हुए उचित कार्रवाई तक धरणा कुछ दिनों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया।इस सम्बन्ध मे पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया प्रखण्ड मे भ्रस्टचार को देखते हुए आंदोलन कार्रवाई होने तक कुछ दिन के लिए स्थगित रहेगा।पंसस चन्दन ने तीसरे दिन आंदोलन मे आये हुए प्रखण्ड के ग्रामीण जनता माताएँ बहनों का आभार जताते हुए कहा कि ज़ब इतने जनता पीठ पर खड़ा हैं तो कार्रवाई अवश्य होगा। सभा को तीसरे दिन समाज सेवी बरुन बिहारी यादव, ने सम्बोधित किए। मौके पर रीता कुँवार उषा देवी, सबया खातून, सकीना खातून, कमला कुंवर, कर्मदेव राम, बिन्देसवरी बैठा, किसुंदेव राउत, कैलास दास, शैलेश चौबे,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda