साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। प्रखंड में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई ट्राई साइकिल
शनिवार को एक ऐसी ही महिला, ललिता देवी को प्रदान की गई। ग्राम सोनपुरवा पोस्ट शिवपुर निवासी ललिता देवी जिनकी शारीरिक स्थिति के कारण चलने में कठिनाई होती है, ललिता देवी की इस समस्या को देखते हुए कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने ट्राई साइकिल सौंपा।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने समाज के संपन्न और प्रबुद्ध लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की पहचान करें और उन्हें सरकारी सहायता प्रदान कराने में मदद करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शारीरिक परेशानी के कारण चलने में दिक्कत हो तो वे प्रखंड कार्यालय से ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं, ताकि वे अपनी दैनिक गतिविधियाँ स्वतंत्रता से कर सकें।
मौके पर कांडी प्रखंड कार्यालय से शाहिद अंसारी, प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, मनरेगा बीपीओ सोनू कुमार, शंभू नाथ साह, सुनील यादव,बबलू शाह मुखिया प्रनिधि मांझीगांवा, बाल विकास परियोजना ऑपरेटर पंकज शर्मा,विवेकानंद चौबे, रामशीष यादव,सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।