बाईक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार दो डाक कर्मी घायल हो गये। Kandi

बाईक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार दो डाक कर्मी घायल हो गये।
भवनाथपुर : कांडी मुख्य पथ पर कवलदाग गांव के समीप बाईक अनियंत्रित होकर पलट जाने उसपर सवार भवनाथपुर टाउनशिप के दो  डाककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में बिहार के पटना निवासी और ब्रांच पोस्टमास्टर आनंद कुमार और पोस्टमैन निखिल सिंह का नाम शामिल है। घायलावस्था में दूसरे कर्मी के द्वारा इलाज हेतु भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया,जहां पर तैनात चिकित्सक रंजन दास द्वारा इलाज किया गया।
घायलावस्था में कर्मियों ने बताया कि वे दोनों एक ही बाईक पर सवार होकर टाउनशिप पोस्टऑफिस आ रहे थे,कि कवलदाग गांव के समीप निर्माणाधीन सड़क पर बिछाए गये गिट्टी पर बाईक का पहिया फिसल गया और अनियंत्रित होकर पलट गई।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa