साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी- सदर एसडीओ संजय कुमार के निर्देश पर प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय कांडी की भूमि का सोमवार को गढ़वा अंचल के अमीन कृष्णा राम के द्वारा भूमि का सीमांकन किया गया बताते चलें की उक्त विद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।विद्यालय के पश्चिम तरफ चाहरदीवारी का निर्माण स्कूल भवन के सटाकर किया जा रहा है।जिसको लेकर स्थानीय लोग व स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत एसडीओ से करते हुए मापी कराने की मांग किया था।जिसके बाद आज सीमांकन का कार्य किया गया।मालूम हो कि मध्य विद्यालय कांडी का कुल भूमि 60 डिसमिल सरकारी दस्तावेजों में अंकित है।हाल सर्वे के खाता संख्या 238 के प्लॉट संख्या 29 में 2 डिसमिल, प्लॉट 30 में 17 डिसमिल व प्लॉट 31 में 41 डिसमिल स्कूल का जमीन दर्ज है। वहीं कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया व भाजपा नेता विनोद प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज की स्कूल के भूमि का सीमांकन जो किया गया है वह स्पस्ट नही है।मापी में पारदर्शिता नही बरता गया है।कांडी की जनता को व स्कूल प्रबंधन को स्कूल का 60 डिसमिल जमीन को अलग कर दिया जाए।जब तक 60 डिसमिल जमीन विद्यालय को सुपुर्द नही किया जाएगा यहां की जनता चुप नही बैठेगी।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कांडी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि मध्य विद्यालय कांडी की भूमि का सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है।सीमांकन के बाद विद्यालय प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी गयी है कि आपका जमीन कहां तक है।