राम नवमी पूजा धूम धाम से मनाने को लेकर युवा मुखिया विजय राम ने की बैठक
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में बुधवार की देर शाम ग्रामीणों की बैठक कांडी पंचायत मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में हुई। इसमें रामनवमी पूजा धूमधाम व भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी पूजा के दौरान नवाह्न परायण पाठ के लिए बनारस से विद्वान पंडित को बुलाने पर सहमति प्रदान की। पंडाल, लाइट, साउंड की व्यवस्था के लिए मां लक्ष्मी डीजे साउंड के सूरज गुप्ता से संपर्क करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क की दोनों किनारों पर 300 पीस महावीरी झंडा लगाया जाएगा। बैठक में चंदा संग्रह के लिए 15 सदस्यी का गठन किया गया। कमेटी में विजय राम मुखिया, किशोरी लाल, उदय राम, विश्वनाथ प्रसाद, भोला गुप्ता, राजेश प्रसाद, उप मुखिया दिलीप राम, विकास चंद्र, गुड्डू माही, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप राम, प्रदीप पेंटर, रविंद्र प्रसाद, पिंटू सोनी सहित अन्य शामिल हैं। बैठक में प्रेम प्रकाश, मनीष सोनी, उमेश कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, गया ठाकुर, दीपक सोनी, सूरज कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।