पानी पीने के तलाश में एक जंगली सांबर बारह सिंघा भटक कर गांव में पहुंचा Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
(गढ़वा)कांडी  प्रखंड मुख्यालय अवस्थित ग्राम कांडी के कोइरी टोला में सोमवार की अहले सुबह पानी पीने के तलाश में एक जंगली सांबर बारह सिंघा भटक कर पहुंचा 
जब ग्रामीणों की नजर जंगली बारह सिंघा पर पड़ा तो आस पास के लोग भयभीत हो गए कोइरी टोला में सांबर की पहुंचने की खबर आग की तरह आस पास के इलाके में फैल गई काफी संख्या में लोग बारह सिंघा देखने के लिए पहुंचे इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई कांडी पुलिस द्वारा भटका हुआ बारह सिंघा को रेस्क्यू करने हेतु फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रेंज ऑफिसर प्रमोद कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार फॉरेस्ट विभाग की टीम कांडी पहुंच कर उक्त बारह सिंघा को रेस्क्यू करने की काफी कोशिश की गई फिर भी  असफल रहे
 फॉरेस्ट विभाग की टीम द्वारा उक्त बारह सिंघा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इस संबंध में रेंज ऑफिसर ने बताया कि उक्त बारह सिंघा को रेस्क्यू हेतु लातेहार के फॉरेस्ट विभाग की टीम को भेजा गया है ताकि आसानी से बारह सिंघा को रेस्क्यू किया जा सके समाचार लिखे जाने तक बारह सिंघा को रेस्क्यू नहीं किया गया था

Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa